सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी नहीं जीत पाया बांग्लादेश, श्रीलंका ने हासिल की रिकॉर्ड जीत
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी करारी हार झेलनी पड़ी। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे जो कि टी20 क्रिकेट का उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। हर किसी ने सोचा था कि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश हर हाल में जीत दर्ज करेगा। लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 16.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने टी20 इतिहास में अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कुसल मेंडिस और दनुष्का गुनातिलाका ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से बल्लेबाजी की और 4.5 ओवरों में ही 53 रन जोड़ डाले। इस बीच गुनातिलाका (15 गेंदों में 30) रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद भी मेंडिस तेजी से रन बनाते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। मेंडिस ने आउट होने से पहले (27 गेंदों में 53) रनों की पारी खेली।
श्रीलंका 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना चुका था और मजबूत स्थिति में दिख रहा था। हालांकि इसी बीच टीम ने 92 रन पर तीसरा विकेट खो दिया। लगने लगा कि बांग्लादेश आखिर में वापसी कर लेगा। लेकिन दसुन शनाका और तिसारा परेरा ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों ने रनरेट को नीचे नहीं आने दिया और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। शनाका ने (24 गेंदों में 42*) और तिसारा परेरा ने (18 गेंदों में 39*) रनों की पारी खेली।
इससे पहले बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन ठोक डाले। बांग्लादेश का ये स्कोर टी20 क्रिकेट में अब तक उनका सबसे बड़ा स्कोर है। बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने (44 गेंदों में 66), सौम्य सरकार ने (32 गेंदों में 51) और महमुदुल्लाह ने (31 गेंदों में 43) रनों की पारी खेली।