A
Hindi News खेल क्रिकेट हंबनटोटा ODI: 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद श्रीलंका से हारा जिम्बाब्वे

हंबनटोटा ODI: 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद श्रीलंका से हारा जिम्बाब्वे

हैमिल्टन मासाकाद्जा की 111 रनों की पारी पर निरोशन डिकवेला (102) और दानुष्का गुणाथिलका (116) की शतकीय पारियां हावी रहीं और श्रीलंका ने गुरुवार को खेले गए तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया।

Sri Lanka | LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images- India TV Hindi Sri Lanka | LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images

हंबनटोटा (श्रीलंका): हैमिल्टन मासाकाद्जा की 111 रनों की पारी पर निरोशन डिकवेला (102) और दानुष्का गुणाथिलका (116) की शतकीय पारियां हावी रहीं और श्रीलंका ने गुरुवार को खेले गए तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया और मेहमान टीम ने मासाकाद्जा के अलावा तारिसाई मुसाकांडा (48) और सीन विलियम्स (43) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए थे। श्रीलंका ने बिना किसी परेशानी के 47.2 ओवरों में महज 2 विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया।

जिम्बाब्वे द्वारा रखे गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने श्रीलंका ने मजबूत शुरुआत की। निरोशन और गुणाथिलका की जोड़ी ने 36.6 ओवरों तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर बोर्ड पर 226 रन टांग दिए। 116 गेंदों पर 14 चौके लगाने वाले निरोशन के रूप में मेजबान टीम ने अपना पहला विकेट खोया। 237 के कुल स्कोर पर गुणाथिलका भी पवेलियन लौट लिए। उन्होंने अपनी पारी में 11 गेंदों का सामना किया और 15 चौके तथा एक छक्का लगाया। इन दोनों के जाने के बाद कुशल मेंडिस (28 नॉटआउट) और उपुल थंरगा (44 नॉटआउट) ने टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले, मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पहले मैच में शतक जमाने वाले सोलोमोन मिरे (13) 39 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मासाकाद्जा ने मुसाकांडा के साथ दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। अर्धशतक से 2 रन दूर मुसाकांडा 166 के कुल स्कोर पर आउट हुए। कुछ देर बाद मासाकाद्जा भी आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 95 गेंदों का सामना किया और 14 चौके सहित एक छक्का लगाया। यहां से जिम्बाब्वे की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। हालांकि अंत में सिकंदर रजा (25 नॉटआउट) और पीटर मूर (24) ने टीम को 300 के पार पहुंचाने में मदद की।

Latest Cricket News