A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020, SRH vs RCB : शायद! बल्लेबाजी ना कर पाए हैदराबाद का ये फिनिशर खिलाड़ी, गेंदबाजी के दौरान हुआ चोटिल

IPL 2020, SRH vs RCB : शायद! बल्लेबाजी ना कर पाए हैदराबाद का ये फिनिशर खिलाड़ी, गेंदबाजी के दौरान हुआ चोटिल

हैदराबाद के पहले मैच में फिनिशर माने जा रहे मिशेल मार्श को सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी।

Mitchell Marsh- India TV Hindi Image Source : TWITTER Mitchell Marsh

दुबई| ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर व हैदराबाद के पहले मैच में फिनिशर माने जा रहे मिशेल मार्श को सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के पहले मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी।

आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 28 साल के मार्श का टखना मुड़ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। विजय शंकर ने उनके ओवर की बाकी दो गेंद की और नौ रन दिए। सिर्फ चार गेंद फेंकने वाले मार्श इससे पहले भी चोटों से परेशान रहे हैं। चोटों के कारण वह आईपीएल के कई टूर्नामेंटों में नहीं खेल पाए। आरसीबी की पारी के बाकी बचे ओवरों में मार्श मैदान पर नहीं उतरे। ऐसे में वो बल्लेबाजी करने आएंगे भी या नहीं ये भी अभी तक साफ़ नहीं है। 

यह भी पढ़ें- DC vs KXIP : पंजाब ने 'शॉर्ट रन' के खिलाफ की अपील, सीईओ ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी इस सीजन ना सिर्फ पहले अमीच में जीत से आगाज करना चाहेगी बल्कि आईपीएल इतिहास में पहली बार खिताब पर भी कब्ज़ा जमाना चाहेगी। जबकि 19 सितंबर को अपने पहले मैच में जहां धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बये इंडियंस के खिलाफ जीत से आगाज किया। वहीं दूसरे मैच में युवा श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल की। 

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : DC बनाम KXIP मैच के इस शॉट रन पर शुरू हुआ विवाद, नियमों को लेकर भड़के प्रीति जिंटा और सहवाग

Latest Cricket News