नयी दिल्ली: भारतीय खेल समुदाय ने भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे देश के लिये बहुत बड़ी क्षति बताया।
कलाम जो 83 साल के थे आज आईआईएम के विद्यार्थियों के साथ बात करते हुए गिर गये और बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सभी खेलों से जुड़े खिलाडि़यों ने कलाम को प्रेरणादायी नेता बताया।
स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, राष्ट्र एक महान व्यक्ति के निधन पर शोकाकुल है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, एक मशहूर वैग्यानिक, हम सभी के प्रेरणास्रोत, बेहतरीन इंसान ... श्रद्वांजलि डा. अब्दुल कलाम।
एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कलाम को श्रद्वांजलि देते हुए लिखा, श्रद्वांजलि डा. अब्दुल कलाम जिनका छात्रों से बात करने और युवाओं में ग्यान बांटने के अपने पसंदीदा काम करते समय निधन हो गया।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, डा. कलाम न सिर्फ महान राष्ट्रपति थे थे बल्कि वह दूरदृष्टा थी जिन्होंने पूरे राष्ट्र को प्रेरित किया। मैं जिन लोगों से मिला उनमें वह सबसे अधिक विनम्र थे। हमें आपकी कमी खलेगी सर।
Latest Cricket News