A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 3, Highlights: स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारत के 5 विकेट गिरे, 346 रनों की हुई बढ़त

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 3, Highlights: स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारत के 5 विकेट गिरे, 346 रनों की हुई बढ़त

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 3, लाइव क्रिकेट स्कोर: मैच के तीसरे दिन भारत मेजबानों को शुरुआती झटके देकर मैच पर अपना शिकंजा और कसना चाहेगा।

Australian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Australian Cricket Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं जबकि टीम की कुल बढ़त 346 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर मयंक अग्रवाल (28) और ऋषभ पंत (6) पर नाबाद हैं। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट 28 रन के कुल योग पर हनुमा (13) के रूप में गिर गया। इसके बाद इसी स्कोर पर भारत ने पुजारा (0), कोहली (0) के विकेट भी खो दिए।

भारत के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम ने अजिंक्य रहाणे (1) और रोहित शर्मा (5) के विकेट भी खो दिए। लेकिन इसके बाद मयंक और पंत ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर ढेर कर दी थी। (Live Scorecard)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 3, लाइव क्रिकेट स्कोर:

12:36 IST तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं

12:26 IST 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने चौका लगाया, पंत के बल्ले से पहला चौका आता हुआ

12:09 IST 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को पांचवां झटका लगा और रोहित शर्मा पवेलियन लौटे, हेजलवुड की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर रोहित कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और फर्स्ट स्लिप में खड़े शॉन मार्श ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी 

11:59 IST 21वें ओवर की पहली गेंद ने मंक अग्रवाल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

11:55 IST 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए पैट कमिंस ने, शानदार गेंदबाजी

11:46 IST अभीतक फ्रंट फुट पर नजर आ रही भारतीय टीम की हालत खराब करके रख दी है कमिंस ने

11:42 IST रोहित शर्मा आए हैं नए बल्लेबाज

11:40 IST  भारत को लगा चौथा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट, रहाणे के बल्ले से गेंद लगी और विकेटकीपर टिम पेन ने कोई गलती नहीं की, पैट कमिंस ने लिया चौथा विकेट

11:33 IST भारत को लगा तीसरा झटका, कोहली खाता भी नहीं खोल पाए, कमिंस की गेंद पर मार्कस हैरिस ने लपका कैच

11:27 IST भारत को लगा दूसरा झटका, पुजारा आउट, उन्होंने कमिंस की गेंद को लेग साइड में फिल्क किया, मार्कस हैरिस ने लपका कैच

11:20 IST भारत को लगा पहला झटका, विहारी बाउंसर को पढ़ नहीं पाए, ख्वाजा को कैच थमा बैठे कमिंस की गेंद पर, पहली पारी में भी विहारी ने ही लिया था कमिंस का विकेट

11:08 IST भारत की बढ़त 320 रन के पार

11:02 IST मयंक अग्रवाल नाथन लायन को अच्छा खेल रहे हैं, मिडऑन की दिशा में उनके खिलाफ ऊपर उठाकर चौका जड़ दिया है

10:48 IST स्टार्क की खराब गेंद का फायदा उठाया मयंक ने, 4 रन आए

10:46 IST थके हुए लग रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

10:38 IST भारत की बढ़त 300 रन के पार, दोनों ओपनर्स क्रीज पर

10:37 IST 1988 इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था। उसके बाद से कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर फॉलोऑन नहीं दे सकी है। भारत को पास आज यह मौका था लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया।

10:33 IST मयंक अग्रवाल ने भी चौके के साथ अपना खाता खोला

10:29 IST बाउंड्री के साथ हनुमा विहारी ने अपना खाता खोला

10:26 IST भारतीय सलामी जोड़ी मैदान पर, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी

10:21 IST ऑस्ट्रेलिया 151 पर ऑल आउट, भारत को मिली 292 रन की विशाल बढ़त

10:20 IST जोश हेजलवुड को भी खाता नहीं खोलने दिया बुमराह ने

10:15 IST बुमराह की यॉर्कर पर LBW हुए लायन, खाता भी नहीं खोल पाए

10:12 IST ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 97 रन चाहिए

10:07 IST टिम पेन 22 रन बनाकर आउट, बुमराह की गेंद पर पंत ने विकेट के पीछे लपका

09:42 IST टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया-145/7, मंडराया फॉलोऑन का खतरा

09:39 IST भारत के बाहर मोहम्मद शमी अपने नाम 100 कर चुके हैं

09:38 IST यहां पर जमे रहना मिचेल स्टार्क के लिए बहुत मुश्किल होगा, हालांकि 9 अर्धशतक हैं उनके नाम

09:34 IST मिचेल स्टार्क आए हैं नए बल्लेबाज

09:32 IST भारत को मिली 7वीं सफलता, शमी ने कमिंस को भेजा वापस

09:26 IST टिम पेन और पैट कमिंस के बीच 28 रन की साझेदारी हो चुकी है

09:21 IST मेलबर्न में कल बारिश की भविष्य की गई है

09:14 IST 314 रन पीछे है ऑस्ट्रेलिया अभी भी, फॉलोऑन बचाने के लिए 114 रन और बनाने हैं ऑस्ट्रेलिया को

09:08 IST टिम पेन संघर्ष कर रहे हैं ईशांत शर्मा के सामने

09:01 IST: ईशांत शर्मा को गेंदबाजी में वापस लाया गया है, अब तक उन्हें 1 विकेट मिल चुका है

08:48 IST: 50वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने आसान कैच छोड़ा, हनुमा को गेंदबाजी में लाया गया और गेंद ने पहली ही गेंद पर कमिंस के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन पंत गेंद को लपक नहीं सके

08:42 IST: 49वें ओवर की चौथी गेंद पर पेन को चौका तो मिला लेकिन इससे उनके आत्मविश्वास में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, पेन ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छोड़ना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर लगी और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

08:36 IST: भारत के जीत का प्रतिशत काफी ज्यादा नजर आ रहा है

08:34 IST: ऑस्ट्रेलिया के विकेट अगर इसी तरह गिरते रहे तो टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा जाएगा

08:21 IST: 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया, जडेजा की गेंद ने मार्श के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में खड़े रहाणे ने कैच ले लिया, भारत को छठी सफलता मिली 

08:12 IST: 41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श ने गेंद को पुल किया और टीम के खाते में चार रन और जोड़े, इस चौके के साथ ही कंगारुओं के 100 रन पूरे

08:10 IST: 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श के खिलाफ LBW की अपील, लेकिन अंपायर ने अंपील को ठुकराया

08:05 IST: 39वें ओवर की आखिरी गेंद बुमराह ने शॉर्ट फेंका था और मार्श ने उसे पुल किया, गेंद हवा में चली गई लेकिन मार्श भाग्यशाली रहे कि फाइन लेग पर खड़ा फील्डर गेंद से थोड़ा दूर रह गया

07:57 IST: टिम पेन क्रीज पर आए हैं, ऑस्ट्रेलिया की आखिरी आधिकारिक बल्लेबाजी जोड़ी मैदान में

07:55 IST: 37वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने शानदार गेंद फेंकी और हेड की गिल्लियां बिखेर दीं, हेड के पास बुमराह की गेंद का कोई जवाब नहीं था और भारत के खिलाड़ी जश्न में डूबे 

07:52 IST: हेड और मिचेल मार्श पर काफी कुछ निर्भर करेगा, कंगारू टीम चाहेगी कि दोनों बड़ी पारी खेलें

07:42 IST: लंच के बाद मैच दोबारा शुरू, मिचेल मार्श नये बल्लेबाज हेड के साथ उतरे

07:06 IST: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89/4, भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है

07:03 IST: 33वें ओवर की आखिरी गेंद लंच से पहले की आखिरी गेंद थी और इस गेंद पर बुमराह ने मार्श का विकेट झटककर भारत को खुश होने का मौका दे दिया, ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुईं

06:47 IST: 29वें ओवर की तीसरी गेंद को ट्रेविस हेड ने चार रनों की सैर कराई, ऑफ स्टंप के बाहर जारी गेंद को हेड ने शानदार तरीके से कट किया और चार रन जोड़े

06:40 IST: 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड ने गेंद को ड्राइव किया और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों ने दौड़कर 3 रन पूरे किए

06:32 IST: 25वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्श के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड स्लिप और गली के बीच में से 4 रनों के लिए चली गई

06:27 IST: 24वें ओवर की चौथी गेंद का हेड के पास कोई जवाब नहीं था, जडेजा की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर आई और हेड के बल्ले का किनारा लेती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई, पंत के पास कैच लेने का मौका था

06:20 IST: 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श ने डीप मिड विकेट पर खेलकर 3 रन अपने और टीम के खाते में जोड़े

06:13 IST: 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा का कमाल दिखा और उन्होंने ख्वाजा को शॉर्ट लेग पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा भारत को तीसरी सफलता दिला दी

06:11 IST: 20वें ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा गेंद ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और चौका जड़ा

06:07 IST: 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा ने फ्लिक किया और गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री की सैर कराई

05:59 IST: ऑस्ट्रेलिया को अब मार्श और ख्वाजा से ढेरों उम्मीदें हैं, दोनों बल्लेबाजों को लंबी पारियां खेलनी होंगी

05:47 IST: 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने शानदार शॉट लगाया और गेंद को कवर्स बाउंड्री के बाहर भेजा, ख्वाजा के बल्ले से पहला चौका निकला

05:43 IST: 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉन मार्श के खिलाफ LBW की जोरदार अपील लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

05:42 IST: 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को दूसरी कामयाबी मिल गई, बुमराह ने गेंद को शॉर्ट रखा और हैरिस ने भी पुल शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई, फाइन लेग पर खड़े ईशांत ने आसान कैच लेकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई

05:41 IST: 14वें ओवर की दूसरी गेंद बुमराह ने लेग स्टंप पर रखी और हैरिस ने गेंद को चार रनों के लिए भेजा

05:38 IST: 13वें ओवर की आखिरी गेंद को ख्वाजा ने फ्लिक किया और जब तक गेंद को रोककर थ्रो किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन चुराए

05:25 IST: 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली और एरोन फिंच पवेलियन लौटे, ईशांत शर्मा की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने शानदार कैच पकड़ फिंच की पारी का अंत कर दिया 

05:16 IST: 9वें ओवर की चौथी गेंद ईशांत ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ रखी और फिंच ने अपना आगे वाला पैर निकालकर कवर ड्राइव शॉट खेला और गेंद को चार रनों की सैर कराई

05:11 IST: 8वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने हैरिस को जगह दी और हैरिस ने गेंद को खूबसूरत तरीके से कट किया और प्वॉइंट बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए भेज दिया, दिन का पहला चौका

05:05 IST: ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर मार्कस हैरिस और एोन फिंच क्रीज पर हैं

05:01 IST: भारत की तरफ से ईशांत शर्मा दिन का पहला ओवर फेंक रहे हैं

चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 170 रनों की साझेदारी ने भारत को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (3 नाबाद) और मार्कस हैरिस (5 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं।

Latest Cricket News