कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय से क्रिकेट दूर रहे क्रिकटर अब धीरे-धीरे आउटडोर ट्रेनिंग में वापसी कर रहे हैं। इसमें अब भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का नाम भी शामिल हो गया है जो पिछले कुछ महीने कोविड-19 के चलते अपने घर में रहने को मजबूर थे लेकिन उन्होंने तीन महीने से अधिक समय बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की। क्रुणाल पांड्या ने अपने वर्कआउट की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैदान पर दौड़ लगाकर दिन की शुरुआत की। एक बार फिर यहां आकर अच्छा लग रहा है।’’
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल ने भारत की ओर से 18 T20I मैच खेले हैं। क्रुणाल से पहले भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा और भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा अपने घर के पास आउटडोर ट्रेनिंग करते नजर आए थे। चेतेश्वर पुजारा जहां राजकोट में नेट पर बल्लेबाजी करते दिखे थे। वहीं, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे।
भारतीय टीम की बात करें, तो कोरोना के चलते टीम इंडिया मार्च से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। न्यूजीलैंड दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी की वनडे सीरीज में मेजबानी करनी थी लेकिन महामारी के तेजी से फैलने के कारण सीरीज को बीच में ही स्थगित कर दिया गया।
Latest Cricket News