बीसीसीआई ने भारत के स्पिन ट्विन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एक गेम खेल रहे हैं। युजवेंद्र चहल अपने सिर के ऊपर क्रिकेटर्स के नाम का प्लेकार्ड रख रहे थे और कुलदीप उस क्रिकेटर नकल उतार रहे थे और चहल को उस क्रिकेटर का नाम गेस करना था।
चहल ने चारों क्रिकेटर्स के नामों को गेस कर लिया था। सबसे पहले कुलदीप यादव ने इशांत शर्मा की नकल उतारी, उन्होंने लंबे कद की ओर इशारा किया और चहल ने सही गेस कर लिया। फिर कुलदीप ने एमएस धोनी, विराट कोहली और ऋषभ पंत की भी नकल उतारी और चहल ने सभी खिलाड़ियों के नाम गेस कर लिए थे।
श्रीलंका दौरे पर कुलदीप और चहल की जोड़ी 'कुलचा' की वापसी की पूरी उम्मीद है। दोनों खिलाड़ियों को एक साथ मैदान पर उतरे हुए काफी समय हो गया है। लेकिन जब से रविंद्र जडेजा ने सीमित ओवरों में धमाकेदार वापसी की है, तब से दोनों स्पिनर्स में से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ता है।
पीवी सिंधू के मुताबिक महामारी से ओलंपिक की तैयारी नहीं हुई प्रभावित
फिलहाल जडेजा इंग्लैंड दौरे पर हैं इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'कुलचा' की वापसी होगी। चहल और कुलदीप ने एक साथ खेल कर कई मैच जिताए हैं, उन्होंने मिडिल ओवर्स में कई अहम विकेट्स चटकाए हैं। लेकिन दोनों ही बल्ले के साथ कोई योगदान नहीं सकते इसलिए मैनेजमेंट जडेजा को प्राथमिकता देती है।
Latest Cricket News