A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020 के शेड्यूल में क्यों हो रही है देरी, सामने आई ये बड़ी वजह

IPL 2020 के शेड्यूल में क्यों हो रही है देरी, सामने आई ये बड़ी वजह

IPL की सभी टीमें भले ही संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गई हो लेकिन अभी तक IPL 2020 के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है। इस बीच आईपीएल के 13वें से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। 

<p>IPL 2020 के शेड्यूल में...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/IPL IPL 2020 के शेड्यूल में क्यों हो रही है देरी, सामने आई ये बड़ी वजह

IPL की सभी टीमें भले ही संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गई हो लेकिन अभी तक IPL 2020 के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है। इस बीच आईपीएल के 13वें से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के मामले बढ़ने से अबु धाबी में मैचों के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है।

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 मामलों के बढ़ने से अबू धाबी में IPL के मैचों के आयोजन को लेकर संदेह जताया जा रहा है और यही कारण है कि बीसीसीआई की ओर से IPL 2020 के कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है। हाल ही में COVID-19 मामलें बढ़ने से अबू धाबी के क्षेत्रीय अधिकारियों ने एंट्री पाइंट्स पर रैपिड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज जीतने पर जानिए क्या है आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल का हाल

गौरतलब है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा। ये पूरा टूर्नामेंट बंद दरवाजों की पीछे खेला जाएगा और इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी। आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें और उनसे जुड़े कर्मचारी संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुके हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज पहले 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते लीग को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि T20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से IPL के आयोजन का रास्ता साफ हो गया।

Latest Cricket News