A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीकी टीम में बदलाव के दौर में निरंतरता जरूरी - क्विंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीकी टीम में बदलाव के दौर में निरंतरता जरूरी - क्विंटन डी कॉक

मेजबान टीम ने यहां पार्ल में रविवार को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया।

Quinton De Cock- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Quinton De Cock

पार्ल (साउथ अफ्रीका)| साउथ अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक का मानना है कि उनकी टीम अभी बदलाव के दौर के दौर से गुजर रही है और ऐसे वक्त में टीम को निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। मेजबान टीम ने यहां पार्ल में रविवार को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया।

मैच के बाद डी कॉक ने कहा, "आज हम जिस तरह खेले, उससे मैं खुश हूं। हेनरिच क्लासेन ने अपने करियर का पहला वनडे शतक लगाया और लुंगी नगीदी ने शानदार गेंदबाजी की। हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे में हमें लगातार जीतने की आदत डालनी होगी। इसके बाद हमारे लिए सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा।"

जनवरी में फाफ डू प्लेसिस से कप्तानी हासिल करने वाले डी कॉक ने कहा कि कप्तानी उनके लिए हर्ष का विषय है। डी कॉक ने कहा, "मैं विकेट के पीछे रहकर बेहतर कप्तानी कर सकता हूं। कीपिंग से मुझे कप्तानी में मदद मिलती है। मैदान में कहीं और खड़ा होकर मैं बेहतर कप्तानी नहीं कर सकता था। अभी भी तरोजाता महसूस कर रहा हूं।"

Latest Cricket News