A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के समर्थन में घुटने के बल नहीं झुकेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी - मार्क बाउचर

ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के समर्थन में घुटने के बल नहीं झुकेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी - मार्क बाउचर

लॉकडाउन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी जब 27 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। 

South African players will not bow down in support of Black Lives Matter campaign - Mark Boucher- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE South African players will not bow down in support of Black Lives Matter campaign - Mark Boucher

केपटाउन। कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान घुटने के बल नहीं झुकेंगे क्योंकि जुलाई में 3टीसी मुकाबले के दौरान वह पहले ही ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) अभियान का समर्थन कर चुके हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में लागू लॉकडाउन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी जब 27 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के लिए 500 से अधिक टेस्ट विकेट लेना चाहते हैं नाथन लायन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ सहित प्रशासकों और कमेंटेटरों 12 जुलाई को सेंचुरियन में सॉलिडेरिटी कप के लिए ‘3टीक्रिकेट’ मैच के दौरान घुटने के बल झुके थे और इस दौरान उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधी थी और बीएलएम अभियान का लोगो लगाया हुआ था।

ये भी पढ़ें - 2007 में जब सचिन तेंदुलकर ने ब्रैड हॉग से कहा था, 'ऐसा फिर कभी नहीं होगा'

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बाउचर के हवाले से कहा,‘‘मैंने उस खिलाड़ी (लुंगी एनगिडी) से बात की जो हमारे ढांचे के अंदर पूरे अभियान को आगे बढ़ा रहा था। हमने जो किया, हमें जो करने की जरूरत है उसे लेकर वह काफी खुश है, विशेषकर उस (3टीसी) मैच में।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज नहीं है जिसे हम दिखाना लगातार जारी रखें। आपको इसे जीना होगा। जिन्होंने इसे शुरू किया था अगर वे इससे खुश हैं तो अच्छी बात है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि हमें और अधिक योगदान देना होगा तो हम बात कर सकते हैं और वे अपना नजरिया रखने के लिए स्वतंत्र होंगे।’’

Latest Cricket News