काउंटी क्रिकेट के जरिए वापसी करने को तैयार डेल स्टेन
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे एक और महीना आराम के लिये मिलेगा। मैं आईपीएल में नहीं खेल रहा हूं।
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आज खुलासा किया कि उनका लक्ष्य जून में इंग्लिश काउंटी हैंपशर की तरफ से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना है। 34 साल के स्टेन पिछले दो वर्षों में चोटों से जूझते रहे हैं और इस दौरान अधिकतर समय वह खेल से दूर रहे। लेकिन उन्होंने सुपरस्पोर्ट टेलीविजन से कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला से बाहर रहने के बाद अब वह पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। जनवरी में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी एड़ी चोटिल हो गयी थी।
स्टेन ने कहा,‘‘मैं 12 या 15 ओवर तक कर सकता हूं लेकिन यह टेस्ट मैच में प्रतिस्पर्धी बनने के लिये पर्याप्त नहीं है। दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी कुछ समय तक नहीं खेलेगी।’’ स्टेन दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के शॉन पोलाक के 421 विकेट से केवल दो विकेट दूर हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के जुलाई - अगस्त में श्रीलंका दौरे में यह रिकार्ड तोड़ने का मौका मिल सकता है।
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे एक और महीना आराम के लिये मिलेगा। मैं आईपीएल में नहीं खेल रहा हूं। मेरी निगाह अब जून में हैंपशर की तरफ से खेलने और फिर जुलाई में श्रीलंका में खेलने पर लगी हैं। ’’