A
Hindi News खेल क्रिकेट बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 मैच

बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 मैच

भारतीय टीम टी20 सीरीज में आगे चल रही है।

बारिश के कारण रद्द हुआ...- India TV Hindi बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया चौथा महिला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण मुकाबले को बिना किसी नतीजे के ही रद्द करना पड़ गया। 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम 2-1 से आगे चल रही है और अब उसके सीरीज हारने की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं। भारतीय पुरुष टीम की ही तरह महिला टीम भी दक्षिण अफ्रीका में धमाल मचा रही है और शानदार खेल दिखा रही है। भले ही चौथा टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन टीम इंडिया ने अब तक सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का स्कोर जब 15.3 ओवर में 130/3 था, तभी बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की शुरुआत शानदार रही और लीजेले ली और डेन वैन नीकर्क ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े।

दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि इस दौरान टीम को 2 जल्दी-जल्दी झटके लगे और टीम ने पहले नीकर्क (55), ट्रायन (2) के विकेट खो दिए। इसके बाद टीम ने लूस (5) का विकेट भी खो दिया। जब भारतीय टीम वापसी करती दिख रही थी तभी बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद आखिर तक मैच शुरू नहीं हो सका और मुकाबले को रद्द करना पड़ गया।

Latest Cricket News