अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ( आईसीसी ) ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर पर जुरमाना लगाया है। क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान उसके खिलाड़ी को अपशब्द कहे थे। जिसके चलते उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है।
इतना ही नहीं बटलर के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।
दरअसल, बटलर ने न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर को अपशब्द कहे थे। बटलर पर आरोप है कि वह दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन स्टंप के पीछे से फिलैंडर को अपशब्द कह रहे थे जो कि स्टंप माइक द्वारा रिकॉर्ड हो गए। इस घटना के बाद आईसीसी ने उन्हें आरोपी पाया और जुर्माना लगा दिया।
आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, "बटलर को वर्नोन फिलैंडर को अपशब्द कहने का दोषी पाया गया है। जिसके चलते उन्हें अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।"
बता दें कि आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उपयोग खेल भावना को ठेस पहुंचाने वाले व्यवहार के लिए किया जाता है। वहीं दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 189 रन से जीता था। इसके साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई हैं। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 16 जनवरी से पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।
Latest Cricket News