इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को हाल ही में 'वर्ल्ड क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया था। हलांकि 'द जेंटलमैन गेम' के नाम से प्रख्यात क्रिकेट के खेल में उन्होंने एक ऐसा शर्मनाक काम किया है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ द वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टोक्स आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तभी उन्होंने वहाँ मौजूद एक फैन को गाली दे डाली। यह घटना कैमरे में कैद हुई और उसके बाद से लोग स्टोक्स को ट्रोल कर रहे हैं।
टेलीविजन फूटेज के अनुसार सिर्फ 2 रन बनाकर आउट होने के बाद जब स्टोक्स मैदान से बाहर जा रहे थे तभी एक फैन को उन्होंने कहा, "जो भी कहना है मैदान के बाहर कर कहो..."और गाली देकर वो सीढियां चढ़ते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। जिसके बाद से इस वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
इस तरह स्टोक्स की हरकत पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। आईसीसी के कोड ऑफ कंडेक्ट के अंतर्गत यह मामला लेवल 1 के अंतर्गत आता है।
वहीं दिन के खेल के बाद जब इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन के साथ प्रेसवार्ता में आए खिलाड़ी जैक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया।
Latest Cricket News