भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर से तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले भारतीय परिस्थितियों में ढलने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम बोर्ड प्रेसिडेंट XI के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। तीन दिन तक चलने वाला यह प्रैक्टिस मैच डॉ पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विजयनगरम में खेला जाना है।
टेस्ट टीम से केएल राहुल के बाहर होने पर अब उम्मीद जताई जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट का यही फैसला है तो कल प्रैक्टिस मैच से रोहित शर्मा इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
बोर्ड प्रेसिडेंट XI की इस टीम में रोहित शर्मा के अलावा मयंक अग्रवाल और उमेश यादव इस मैच में प्रैक्टिस कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगमी सीरीज में उतरेंगे।
बोर्ड प्रेसिडेंट XI टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, करुण नायर, सिद्धेश लाड, जलज सक्सेना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, अवेश खान, इशान पोरेल
साउथ अफ्रीका टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावुमा, वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, कागिसो रबाडा, एरिक नॉर्टजे, डेन पिड्ट, हेनरिक कालेनसेन।
Latest Cricket News