दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल के अचानक संन्यास लेने के ऐलान ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। मॉर्केल के ऐलान ने पूरी टीम को सदमे में ला दिया है और टीम के ही साथी खिलाड़ी ने इस बात का खुलासा भी किया है। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर ने मॉर्केल के संन्यास के ऐलान को बड़ा झटका बताया है। एल्गर ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि संन्यास पर मेरी प्रतिक्रिया भी वैसी ही थी जैसी की पूरी टीम की थी।'
एल्गर ने आगे कहा, 'आप किसी भी खिलाड़ी से जल्द संन्यास लेने की उम्मीद नहीं करते। मुझे पता है कि वो 12 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन हर खिलाड़ी को लगता है कि उसके पास अभी भी देने के लिए बहुत कुछ है। उनका टीम में रहना दक्षिण अफ्रीका को मजबूती देता था और वो हमेशा विकेट निकालने का दम रखते हैं। हालांकि हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।'
आपको बता दें कि मॉर्केल दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं और उन्हें टीम का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। मॉर्केल ने अब तक के अपने 12 साल के करियर में 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं। मॉर्केल हमेशा दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच विनर गेंदबाज रहे हैं जो कैसी भी पिच पर विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं।
Latest Cricket News