साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने काउंटी टीम एसेक्स के साथ अपने करार को एक साल के लिए और आगे बढ़ा लिया है। इस करार के तहत हार्मर अब 2022 सीजन तक एसेक्स के साथ बने रहेंगे। 30 साल के हार्मर ने एसेक्स के लिए अब तक 83 विकेट हासिल किए हैं और वह अपनी कप्तानी में एसेक्स को पहली बार टी-20 खिताब दिला चुके हैं।
एसेक्स ने एक बयान में कहा, "करार का विस्तार होने से मैं काफी उत्साहित हूं। मैं भविष्य में टीम के लिए शानदार काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं।"
हार्मर ने साउथ अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 29.40 की औसत से 20 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इसके अलावा हार्मर 145 फर्स्ट क्लास, 833 लिस्ट ए और 97 टी-20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हार्मर ने कुल 608 विकेट अपने किए हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 78 और टी-20 में 72 विकेट हासिल किए हैं।
गेंदबाजी के अलावा हार्मर ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हार्मर ने 4292 रन बनाए हैं जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 1002 और टी-20 में उनके 666 रन दर्ज है।
Latest Cricket News