सेंचुरियन: डेब्यू मैच में लुंगी नगिडा की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत साउथ अफ़्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेज़बान ने तीन मैच की सिरीज़ 2-0 से जीत ली है।
हालांकि दक्षिण ्अफ्रीका की हार जश्न थोड़ा सा फीका जरूर हो सकता है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका पर दूसरे टेस्ट में जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के क्रिस ब्राड ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे।
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.5.1 के अनुसार टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए खिलाड़ी पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया जाता है।
इस तरह से डु प्लेसिस पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जबकि खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
डु प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका अगर 12 महीने के भीतर टेस्ट मैच में दोबारा ओवर गति से जुड़ा मामूली उल्लंघन करता है तो इसे डु प्लेसिस का दूसरा अपराध माना जाएगा और उन्हें निलंबन का सामना करना होगा।
डु प्लेसिस ने अपराध और सजा को स्वीकार किया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
Latest Cricket News