कोलकाता| कोविड-19 महामारी के कारण तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होने के बाद स्वदेश लौट रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सोमवार को यहां एक होटल में रूकी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लखनऊ से कोलकाता के रास्ते जाना चुना।
अभी तक यहां कोविड 19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। मेडिकल समिति के अध्यक्ष प्रदीप डे ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमने पूरा बंदोबस्त किया है ताकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सुरक्षित लौट सकें। हमारी तीन सदस्यीय मेडिकल टीम व्यवस्था पर नजर रखे हुए है।हमने पूरी एहतियात बरती है।’’
टीम की हवाई अड्डे पर कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और संयुक्त सचिव देबब्रत दास ने अगवानी की। डालमिया ने कहा ,‘‘ सब कुछ ठीक है। उनके कमरे साफ किये गए हैं। हमारी मेडिकल और जनसंपर्क टीम भी वहां दो कमरों में ठहरी है। उनके पास विशेष मास्क और सेनिटाइजर हैं। हमने खिलाड़ियों से बात की है और वे ठीक हैं।’’
दक्षिण अफ्रीका टीम दुबई के रास्ते रवाना होगी।
Latest Cricket News