A
Hindi News खेल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका अब भी टूर्नामेंट में आगे जा सकता है, इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा: जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका अब भी टूर्नामेंट में आगे जा सकता है, इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा: जैक कैलिस

कैलिस ने पहले कहा था कि टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में शामिल नहीं होना दक्षिण अफ्रीका के लिये फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि प्रबल दावेदार होने के नाते हर मैच के साथ इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा। 

दक्षिण अफ्रीका अब भी टूर्नामेंट में आगे जा सकता है, इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा: जैक कैलिस - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES दक्षिण अफ्रीका अब भी टूर्नामेंट में आगे जा सकता है, इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा: जैक कैलिस 

लंदन। दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के शुरूआती मैच में प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड से करारी हार के बावजूद टूर्नामेंट में आगे तक जा सकता है। बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद से चमकदार प्रदर्शन किया। और साथ ही विश्व कप के इतिहास में शानदार कैचों में एक कैच हासिल लिया जिससे इंग्लैंड ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका पर 104 रन से जीत हासिल की। 

कैलिस ने आईसीसी में अपने कालम में लिखा, ‘‘इंग्लैंड में पहला मैच खेलना आसान नहीं था लेकिन मेरी सोच में जरा भी बदलाव नहीं होगा कि दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में आगे तक पहुंच सकता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब वे इस मैच को देखेंगे तो उन्हें काफी कमियां दिखेंगी, काफी खिलाड़ियों ने आसान विकेट गंवाये लेकिन उनके प्रदर्शन में कुछ भी ऐसा नहीं था जिसमें सुधार नहीं किया जा सकता।’’ 

कैलिस ने पहले कहा था कि टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारों में शामिल नहीं होना दक्षिण अफ्रीका के लिये फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि प्रबल दावेदार होने के नाते हर मैच के साथ इंग्लैंड पर दबाव बढ़ेगा। 

Latest Cricket News