A
Hindi News खेल क्रिकेट SA v ENG: करियर के आखिरी टेस्ट में ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर पर लगा जुर्माना

SA v ENG: करियर के आखिरी टेस्ट में ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर पर लगा जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर के लिए उनके करियर का आखिरी मुकाबला काफी खराब साबित हुआ है। फिलैंडर पर वांडरर्स स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

<p>SA v ENG: करियर के आखिरी...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES SA v ENG: करियर के आखिरी टेस्ट में ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर पर लगा जुर्माना 

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर के लिए उनके करियर का आखिरी मुकाबला काफी खराब साबित हुआ है। फिलैंडर पर वांडरर्स स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। फिलैंडर पर ये जुर्माना इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर के आउट होने पर अपशब्द कहने के लिये लगाया गया है। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की कि फिलैंडर को लेवल एक का दोषी पाया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल और भाव भंगिमा करना शामिल है जो बल्लेबाज को अपने आउट होने के बाद आक्रामक व्यवहार करने के लिये उकसा सकता है।

बटलर पर केपटाउन में दूसरे टेस्ट में फिलैंडर से गाली गलौच करने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। फिलैंडर ने पिछले साल घोषणा की कि वह इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन अंतिम टेस्ट उनके लिये अच्छा नहीं रहा क्योंकि वह इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान महज 9 गेंद खेलने के बाद हैमस्ट्रिंग चोट के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से चले गये थे। 

Latest Cricket News