भारत-ए पर जीत के साथ दौरे का आगा़ज़ करना चाहेगा दक्षिण अफ्रीका
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी टीम मंगलवार को जब पालम-ए मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में भारत-ए के खिलाफ एकदिवसीय अभ्यास मैच खेलेन उतरेगी तो उनका लक्ष्य 72 दिनों के अपने भारत दौरे का विजय से आगाज
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी टीम मंगलवार को जब पालम-ए मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में भारत-ए के खिलाफ एकदिवसीय अभ्यास मैच खेलेन उतरेगी तो उनका लक्ष्य 72 दिनों के अपने भारत दौरे का विजय से आगाज करना रहेगा। भारत-ए टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान टी-20 टीम के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस संभालेंगे।
इस अभ्यास मैच के जरिए दक्षिण अफ्रीकी टीम दो अक्टूबर से शुरू हो रहे मुख्य दौरे के लिए खुद को भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल ढालने की कोशिश करेगी।
दक्षिण अफ्रीका हालांकि भारत-ए के खिलाफ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतरीन मिश्रण वाली टीम उतारेगी, जिसमें ज्यां पॉल ड्यूमिनी, अब्राहम डिविलियर्स, डू प्लेसिस और हाशिम अमला जैसे दिग्गज बल्लेबाज होंगे।
इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय बल्लेबाजों के सामने अच्छी चुनौती पेश कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हरफनमौला एल्बी मोर्कल भी भारत के लिए अच्छा-खासा खतरा बन सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोर्केल, क्रिस मौरिस और इमरान ताहिर संभालेंगे।
हाल ही में भारत-ए के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाने वाले तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और मध्य क्रम के बल्लेबाज खाया जोंडो अगर मंगलवार को भी अच्छा कर पाते हैं तो मुख्य दौरे में भी उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करने का उनका दावा बढ़ जाएगा।
भारत-ए टीम की कमान मंदीप सिंह के हाथों में है। भारतीय टीम में भी हालांकि आईपीएल में दमखम दिखा चुके खिलाड़ी हैं।
मयंक अग्रवाल, मनीष पांडेय, मनन वोहरा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों को कई बार जीत दिलाई है। वहीं मध्य क्रम में मंदीप से काफी उम्मीद रहेगी।
ये भी पढ़ें: विश्व कप की तैयारी के लिहाज़ से भारत दौरा अहम: डू प्लेसिस
स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, पवन नेगी और कुलदीप यादव पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी रहेगी, जबकि रिषि धवन और अनुरीत सिंह भी उनका साथ देंगे।
भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए यह अभ्यास मैच न सिर्फ राष्ट्रीय टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने बल्कि अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत करने का अवसर है।
टीमें (संभावित) :
भारत-ए : मंदीप सिंह (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनन वोहरा, मनीष पांडेय, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रिषि धवन, अनुरीत सिंह, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, कुलदीप यादव।
दक्षिण अफ्रीका एकादश : फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेट डी लांज, अब्राहम डिविलियर्स, जे.पी. ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, काइल एबॉट, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, एल्बी मोर्कल, खाया जोंडो।