A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली के इस फैसले हैरान थे सौरव गांगुली, नहीं थी उनको ऐसी उम्मीद !

विराट कोहली के इस फैसले हैरान थे सौरव गांगुली, नहीं थी उनको ऐसी उम्मीद !

सौरव गांगुली ने कहा की टी-20 फॉर्मेट से विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से वह काफी हैरान थे।

Sourav Ganguly, Virat Kohli, Indian cricket team - India TV Hindi Image Source : GETTY Sourav Ganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट कोहली का था और बोर्ड ने उन पर कोई दबाव नहीं डाला। गांगुली ने ‘आज तक ’ से कहा ,‘‘ मैं इससे हैरान था। उसने शायद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद यह फैसला लिया। यह उसका फैसला था।’’ 

गांगुली ने कहा, ‘‘हमने न तो उससे बात की और न ही उस पर दबाव डाला। हम किसी पर दबाव नहीं डालते। मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और ऐसी बात कभी नहीं करूंगा।’’ 

यह भी पढ़ें- ENG vs WI, ICC T20 WC 2021 Match 14 Preview: गत विजेता वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से

उन्होंने कहा ,‘‘ अब बहुत क्रिकेट खेला जाता है और इतने लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में कप्तानी आसान नहीं। मैं भी पांच साल कप्तान रहा हूं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तानी के साथ काफी शोहरत और सम्मान मिलता है लेकिन खिलाड़ी भी मानसिक और शारीरिक रूप से थकते हैं। यह बात गांगुली, धोनी या विराट की नहीं है। भविष्य के कप्तानों को भी दबाव महसूस होगा। यह आसान काम नहीं है।’’

Latest Cricket News