A
Hindi News खेल क्रिकेट रद्द हुए टेस्ट मैच को लेकर ईसीबी सीईओ से बात करेंगे सौरव गांगुली

रद्द हुए टेस्ट मैच को लेकर ईसीबी सीईओ से बात करेंगे सौरव गांगुली

हैरीसन ने स्काइ स्पोर्ट्स से कहा ,‘‘मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें कुछ और विकल्प दिये गए हैं जिन पर गौर करना होगा।’’   

Sourav Ganguly to talk to ECB CEO regarding canceled Test match- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sourav Ganguly to talk to ECB CEO regarding canceled Test match

मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने शुक्रवार को कहा कि रद्द हुए पांचवें टेस्ट के बदले बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित टेस्ट इस श्रृंखला से इतर एक अलग मैच होगा। 

हैरीसन ने स्काइ स्पोर्ट्स से कहा ,‘‘मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें कुछ और विकल्प दिये गए हैं जिन पर गौर करना होगा।’’ 

उनसे पूछा गया था कि यह एक अलग मैच होगा या श्रृंखला का निर्णायक मैच होगा। यदि यह एक अलग मैच होगा तो भारत को विजयी घोषित किया जायेगा लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

यह मैच अगले साल जुलाई में हो सकता है जब भारतीय टीम सीमित ओवरों के दौरे पर इंग्लैंड आयेगी। 

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली निजी यात्रा पर इंग्लैंड जा रहे हैं और उनकी हैरीसन से मुलाकात 22 या 23 सितंबर को हो सकती है। इसमें अगले साल इस मैच के आयोजन पर भी बात हो सकती है।

Latest Cricket News