A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली से रिश्ते पर बोले सौरव गांगुली 'लोग यह नहीं जानते की अंदर क्या हो रहा है'

विराट कोहली से रिश्ते पर बोले सौरव गांगुली 'लोग यह नहीं जानते की अंदर क्या हो रहा है'

गांगुली ने कहा "यह अच्छा होना चाहिए। लोग यह नहीं जानते की अंदर क्या हो रहा है।"

सौरव गांगुली- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI सौरव गांगुली

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने शुक्रवार को अपने पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर सम्मान किया। बारिश के बीच गांगुली फारमल एटायर में ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएबी के अधिकारियों ने गांगुली को फूलों और विशेष रूप से तैयार पगड़ी से स्वागत किया। 

इस दौरान गांगुली ने विराट कोहली से अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि यह अच्छा होना चाहिए। गांगुली ने कहा "यह अच्छा होना चाहिए। लोग यह नहीं जानते की अंदर क्या हो रहा है।"

इसी के साथ उनसे जब यह पूछा गया कि आगे का रोडमैप क्या है? गांगुली ने कहा, "टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, हम बड़े टूर्नामेंट नहीं जीते हैं इसलिए रोडमैप समय के साथ आएगा। भारतीय क्रिकेट में एक अच्छा ढांचा है और इसमें पैसा भी है।"

हितों के टकराव के कारण बीसीसीआई में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ काम न कर पाने पर गांगुली ने कहा, "मैं उसे बदल नहीं सकता। हमें ऐसा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करना होगा। ऐसा किया भी जा रहा है, स्थिति रिपोर्ट दायर की गई है और उन्होंने कहा कि इसे फिर से देखने की जरूरत है। हितों के टकराव के मुद्दे पर समझदारी से काम करना होगा। हमें उसे सरल बनाए रखने की जरूरत है और मैं इसे ही आगे बढ़ाऊंगा। मैं बड़े खिलाड़ियों को खोना नहीं चाहता।"

गांगुली ने मुंबई में अध्यक्ष पद ग्रहण करने के दौरान भारत का ब्लेजर पहना था। इस पर उन्होंने कहा, "जब से मैंने क्रिकेट से सन्यास लिया है, मैंने बहुत सारे फैशनेबल कपड़े पहने हैं। मुझे खुशी है कि मुझे खेल छोड़ने के बाद से उस ब्लेजर को बड़े मंच पर पहनने का अवसर मिला। बाईं ओर बना चिन्ह हमेशा विशेष होगा।"

Latest Cricket News