A
Hindi News खेल क्रिकेट सौरव गांगुली की बेटी सना ने की उनकी बोलती बंद, पूर्व कप्तान ने बताया था उन्हें जिद्दी

सौरव गांगुली की बेटी सना ने की उनकी बोलती बंद, पूर्व कप्तान ने बताया था उन्हें जिद्दी

बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर उनकी बेटी सना ने एक मजाकिया कमेंट कर अपने पिता को ट्रोल कर दिया।

<p>Sourav Ganguly and Sana Ganguly</p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SOURAV GANGULY Sourav Ganguly and Sana Ganguly

पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली सोशल मीडिया पर अपनी बेटी सना के कारण चर्चा में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में भारत को मिली पारी और 46 रनों से जीत के बाद गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिस पर सना ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर दिया।

दरअसल यह वाकया पिंक बॉल टेस्ट मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का है। गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर पुरस्कार वितरण समारोह की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो गंभीर रूप में नजर आ रहे हैं।

इस पर सना ने कमेंट किया, "ऐसा क्या है जो आपको पसंद नहीं आ रहा है।"

बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपनी बेटी को जवाब में लिखा, "यही बात कि तुम जिद्दी होती जा रही हो।"

Image Source : Instagram/Sourav GangulySourav Ganguly instagram 

सना ने अपने पिता को जवाब दिया, "आपसे सीख रही हूं।"

भारत का यह पहला टेस्ट मैच गांगुली के कारण ही मुमकिन हो सका है।

सौरव गांगुली इसी साल अक्टूबर महीने में बीसीसीआई अध्यक्ष पद को संभाला। बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने कोलकाता में पिंक बॉल टेस्ट करवाने में अहम भूमिका निभाई। 

गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कोलकाता में पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी किया। गांगुली ने इस मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित कई जानी-मानी हस्तियों को भी आमंत्रित किया।

Latest Cricket News