कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में भाग ले रही नौ नई टीमों को अपना समर्थन दिया। गांगुली ने जाधवपुर विश्वविद्यालय के मैदान पर मणिपुर और सिक्किम के बीच हो रहे मैच के दौरान कहा, "मैं हमेशा लोगों पर आखिर तक कोशिश करने का दबाव डालता हूं। या तो आप उन्हें ढूंढते हैं या वे ढूंढ लेते हैं लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।"
प्लेट ग्रुप के जरिए पूर्वोत्तर की सात टीमों ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में पहली भार भाग लिया है। बिहार 18 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहा है।
गांगुली ने कहा,"वे बेहतर हो जाएंगे। हर किसी को किसी दिन शुरू करना होता है। और, ऐसा नहीं है कि वे विजय हजारे में बुरी तरह हारे हों। उन्होंने अच्छा किया। आप समय के साथ बेहतर हो जाते हैं।"
मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, उत्तराखंड, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय और पुडुचेरी पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
Latest Cricket News