A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के पीएम बनने पर गांगुली ने इमरान खान को बधाई दी

पाकिस्तान के पीएम बनने पर गांगुली ने इमरान खान को बधाई दी

गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप दिलाने वाले इमरान ने यहां तक पहुंचने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है।

<p>इमरान खान</p>- India TV Hindi इमरान खान

कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान को पाकिस्तान के चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी। इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं। गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप दिलाने वाले इमरान ने यहां तक पहुंचने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। गांगुली ने बंगाल क्रिकेट बोर्ड (सीएबी) के वार्षिक अवॉर्ड समारोह में कहा, "राजनीति के बारे में मुझे कुछ पता नहीं है, लेकिन उन्हें (इमरान) बधाई।"

गांगुली ने कहा, "वह काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे थे और अब वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसलिए एक बार और बधाई।"

क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में गिने जाने वाले इमरान ने पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप का खिताब दिलाया था। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) हाल ही में हुए आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है हालांकि पीटीआई पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। वोटों की गिनती अभी जारी है। अभी तक पीटीआई ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की है। 

Latest Cricket News