कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की वयोवृद्ध मां निरूपा गांगुली को हृदय संबंधी परेशानी के कारण दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि खुद गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम में की। मां की बीमारी के कारण आईसीसी विश्व कप में कमेंट्री कर रहे गांगुली स्वदेश आ गए है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह (मां) चिकित्सकों की देखरेख में है। मुझे अभी यह नहीं पता की उन्हें कब तक अस्पताल में रहना होगा।’’
बता दें कि विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मुकाबले से पहले गांगुली मंगलवार को इंग्लैंड वापस लौट जाऐंगे। वहीं, आज दिन में शिखर धवन के टीम से बाहर होने की खबर जब आई तो गांगुली ने कहा कि "यह झटका है लेकिन भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया। भारतीय टीम फार्म में है।’’ उन्होंने कहा,‘‘चोट पर किसी का वश नहीं है लेकिन भुवी की गैर मौजूदगी में विजय शंकर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह टीम मजबूत है और सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगी।’’
उन्होंने कहा ,‘‘इस विश्व कप में सबसे मजबूत भारतीय टीम है। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया से भी।’’
Latest Cricket News