नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात करके बरसों से भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाय लाइन’ रही अकादमी को बेहतर बनाने पर बात की। भारत के लिये बरसों तक साथ खेलने वाले दोनों धुरंधरों ने अकादमी को लेकर बात की। गांगुली ने भी अपनी राय रखी।
उन्होंने उस प्रस्तावित भूमि का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नयी अकादमी बनने वाली है। बीसीसीआई ने कर्नाटक सरकार से मई में 25 एकड़ भूखंड के लिये करार किया है।
अब उसे बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेंटर आफ एक्सीलैंस बनाने के लिये 15 एकड़ भूमि अतिरिक्त मिल गई है। भारतीय क्रिकेट को नयी पौध प्रदान करने के लिये बनाया गया एनसीए दरअसल पुनर्वास केंद्र बन गया है और गांगुली ने खुद यह बात स्वीकार की थी।
Latest Cricket News