A
Hindi News खेल क्रिकेट गांगुली की तबीयत पर डॉक्टरों ने जारी किया बयान, बताया कब मिलेगी उन्हें अस्पताल से छुट्टी

गांगुली की तबीयत पर डॉक्टरों ने जारी किया बयान, बताया कब मिलेगी उन्हें अस्पताल से छुट्टी

हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण गांगुली बुधवार को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्हें हल्का दिल का दौरा आया था और उनके ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ से पीड़ित होने का पता चला था।

Sourav Ganguly, Sourav Ganguly health, Sourav Ganguly hospitalised, Sourav Ganguly heart Attack- India TV Hindi Image Source : GETTY Sourav Ganguly

सीने में दर्द की शिकायत के बाद असप्ताल में भर्ती बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। इसके साथ ही उम्मीद है कि पूर्व कप्तान गांगुली को शनिवार को अस्पताल से छु्ट्टी मिल जाएगी।

अस्पताल के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘गांगुली की स्वास्थ्य संबंधी स्थिति स्थिर है। उन्हें शुक्रवार रात अच्छी नींद आई और उन्होंने सुबह हल्का भोजन किया।’’

उन्होंने बताया कि चिकित्सक 48 वर्षीय गांगुली की चिकित्सीय जांच करेंगे, ताकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने या नहीं देने के संबंध में फैसला किया जा सके। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की बृहस्पतिवार को फिर से एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके हृदय की धमनियों में अवरोध दूर करने के लिए दो और स्टेंट डाले गए थे।  

हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण गांगुली बुधवार को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्हें हल्का दिल का दौरा आया था और उनके ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ से पीड़ित होने का पता चला था।

उस दौरान धमनी में अवरोध को दूर करने के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी और एक स्टेंट डाला गया था।

Latest Cricket News