भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय फैंस अभी इस हार को पचा भी नहीं पा रहे थे कि ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा के झगड़े के वीडियो ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। हालांकि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में इसे तूल ना देने की बात की। गांगुली ने कहा, 'इतनी दूर से बैठकर ये कयास नहीं लगाया जाना चाहिए कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ है।'
गांगुली ने आगे कहा, 'मैदान पर जब दबाव होता है तो खिलाड़ियों के बीच बातचीत होती है। हो सकता है कि ईशांत शर्मा को जडेजा ये कह रहे हों कि आपको इस तरह की फील्डिंग लगानी चाहिए, आपको उस जगह पर उस फील्डर को लगाना चाहिए। कभी-कभी खिलाड़ी थके हुए होते हैं और ऐसे में आम बातचीत भी इस तरह की नजर आती है। दोनों खिलाड़ी अच्छे इंसान हैं और जब तक हमें दोनों के शब्दों का पता ना चले हमें कुछ भी नहीं कहना चाहिए।'
सौरव गांगुली से जब कहा गया कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया इस घटना का जमकर मजाक बना रही है और चैनल 7 ने दावा किया है कि वो दोनों की बातचीत सुनने के लिए स्टंप माइक को ऊपर करना चाहते थे लेकिन दोनों की भाषा इतनी खराब थी कि वो ऐसा कर नहीं सके। इसके जवाब में गांगुली ने कहा, 'जडेजा और ईशांत शर्मा मार्क वॉ और स्टीव वॉ नहीं हैं जिनकी इंग्लिश चैनल 7 को समझ आएगी। चैनल 7 को जडेजा की हिंदी और ईशांत की हिंदी समझ नहीं आई होगी। दोनों खिलाड़ी हिंदी में ही बात कर रहे होंगे और खिलाड़ियों के बीच हिंदी में ही बातचीत होती है। ऐसे में चैनल 7 को बोलने का कोई हक नहीं है कि खिलाड़ी क्या कर रहे हैं।'
आपको बता दें कि चैनल 7 ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक वीडियो निकाला था और दावा किया था कि जडेजा और ईशांत के बीच बहस हो रही थी। वीडियो में देखकर लग भी रहा था कि दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ रहे हैं। बाद में मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दोनों को अलग किया था। इस वीडियो पर कमेंटेटर भी जमकर हंसते नजर आए थे।
Latest Cricket News