दिल्ली। भारत इस साल होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को यह जानकारी दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ समय पहले कहा था कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, आस्ट्रेलिया में भारत दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।’’
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगली घरेलू श्रृंखला का दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि का मुकाबला होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि बोर्ड भविष्य में प्रत्येक श्रृंखला में एक दिन-रात्रि टेस्ट के आयोजन का प्रयास करेगा।
भारत ने अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज की थी। आस्ट्रेलिया दौर पर दिन-रात्रि टेस्ट का स्थल अभी तय नहीं है लेकिन गुलाबी गेंद के मैच की मेजबानी पर्थ या एडीलेड को मिलने की संभावना है।
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व कोहली ने कहा था, ‘‘हम चुनौती के लिए तैयार हैं- फिर चाहे यह गाबा हो या पर्थ यह हमारे लिए मायने नहीं रखता। यह किसी भी टेस्ट श्रृंखला का बेहद रोमांचक हिस्सा बन गया है और हम दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।’’
भारत ने 2018-19 में एडीलेड में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का आस्ट्रेलिया का अनुरोध ठुकरा दिया था और इसके बाद अनुभव की कमी का हवाला दिया था। इस बीच पता चला है कि भारत आईपीएल के बाद श्रीलंका में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा।
Latest Cricket News