पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतिफ का मानना है कि बीसीसीआई के मौजूद अक्ष्यक्ष सौरव गांगुली भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज करवाने में मदद कर सकते हैं। लतीफ का कहना है कि एक क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में, गांगुली एहसान मणि और पीसीबी की मदद कर सकते हैं।
लतीफ ने द नेशन से बात करते हुए कहा 'जब तक पूरी तरह से पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय श्रृंखला फिर से शुरू नहीं होती, दोनों देशों के लिए चीजें बेहतर नहीं होंगी। दुनिया पाक-इंडिया को क्रिकेट खेलते देखना चाहती है।'
"पीसीबी के सीईओ वसीम खान को सक्रिय होना चाहिए ताकि शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देशों को पाकिस्ता में आकर क्रिकेट खेलने के लिए सुनिश्चित करे। इससे पाकिस्तान और स्थानीय खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।"
लतीफ ने आगे कहा "2004 में जब बीसीसीआई पाकिस्तान के दौरे के लिए अनिच्छुक था, तो यह तब सौरव गांगुली ही थे जिन्होंने बीसीसीआई और खिलाड़ियों को मना लिया ता। यह भारत के लिए एक बहुत ही यादगार दौरा था क्योंकि वे लंबे अंतराल के बाद यहां बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहे थे।"
उल्लेखनीय है, पाकिस्तान के उस दौरे पर भारत ने वनडे सीरीज 3-2 से तो तीन मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण अब ये दोनों टीमें केवल आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे का सामना कर पाती है।
More To Follow....
Latest Cricket News