A
Hindi News खेल क्रिकेट धोनी-कोहली हुए पिच से निराश तो हरभजन सिंह बोले जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता

धोनी-कोहली हुए पिच से निराश तो हरभजन सिंह बोले जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता

Sometimes people forget that a bowler also has a job in cricket: Harbhajan Singh responds to critici- India TV Hindi Image Source : TWITTER Sometimes people forget that a bowler also has a job in cricket: Harbhajan Singh responds to criticism of Chennai pitch  

चेन्नई। चेपक स्टेडियम की धीमी पिच की भले ही काफी आलोचना हो रही हो लेकिन अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, पर इस पर खेला जा सकता था। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मैच के बाद विकेट से निराशा व्यक्त की थी। 

बेंगलोर की टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर आउट हो गयी थी जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीता। 

हरभजन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘यह बल्लेबाजी करने के लिये मुश्किल पिच थी लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सकता था। हम अच्छे विकेटों पर मैच देखने के इतने आदी हो गये हैं कि जब लोग 170-180 रन का स्कोर बनाते हैं तो कोई भी शिकायत नहीं करता।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘लेकिन अगर यह थोड़ी स्पिन या सीम लेती है तो हर किसी को समस्या हो जाती है और कहते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है?’’ 

Latest Cricket News