लखनऊ| भारत की सलामी बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना शनिवार को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयी जिससे रविवार को तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में उनका मैदान पर उतरना संदिग्ध है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान छठे ओवर में सुने लुस की शॉट पर शेफाली वर्मा के थ्रो को रोकने के दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया। इस दौरान वह दर्द से कराहते दिखी और टीम के सहायक कर्मचारियों के साथ लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गयी। वह हालांकि मैदान पर वापस लौटी लेकिन क्षेत्ररक्षण के दौरान सहज नहीं दिखी।
ये भी पढ़े - इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया को हुए 5 बड़े फ़ाएदे, जो आगामी टी20 विश्वकप में दिला सकते हैं जीत
मंधाना ने मैच को आठ विकेट से गंवाने के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘ मुझे देखना होगा कि रात में चोट कैसी रहती है। अभी यह कुछ ठीक लग रहा। देखते है कल कैसा रहता है।’’
ये भी पढ़े - टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड मलान
नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के कारण उपकप्तान मंधाना ने इस मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया। मैच में 11 रन बनाने वाली मंधाना ने कहा, ‘‘ हमने अच्छा संघर्ष किया लेकिन क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है। 18 ओवर के बाद मैंने महसूस किया कि हमने 10 रन कम बनाये थे।’’
Latest Cricket News