A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का ऐलान, स्मिथ और वॉर्नर की हुई वापसी

श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का ऐलान, स्मिथ और वॉर्नर की हुई वापसी

एरोन फिंच की कप्तानी वाली इस टीम में स्मिथ और वार्नर के अलावा एशेज टीम से तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को भी टी20 टीम में जगह मिली है।

Australia- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Australia

क्रिकेट के मैदान में एक साल बाद वापसी करने और एशेज सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की तीन साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं उनके साथी डेविड वॉर्नर को भी श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली टी20 सीरीज में मौका दिया गया है। 

गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने आगामी सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। जिसमें स्मिथ और वॉर्नर दोनों की वापसी हुई है। वॉर्नर ने अपना पिछला टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 फरवरी साल 2018 में खेला था। 

एरोन फिंच की कप्तानी वाली इस टीम में स्मिथ और वार्नर के अलावा एशेज टीम से तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को भी टी20 टीम में जगह मिली है। टीम की उप कप्तानी विकेटकीपर एलेक्स कैरे और तेज गेंदबाज कमिंस करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “आज से ठीक एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगी और हमने उसे ध्यान में रखकर ये स्क्वाड चुना है। हमने ऐसा स्क्वाड तैयार किया है जो हमें उस टूर्नामेंट में आगे ले जाएगा। हमने जो स्क्वाड चुना है उसमें सभी की भूमिकाएं निश्चित है और हमारा विश्वास है कि इससे हमें मैच हालातों के हिसाब से बदलाव करने में मदद मिलेगी।”

ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, बिली स्टेनलेक, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।

Latest Cricket News