A
Hindi News खेल क्रिकेट साथ मिलकर बॉल टेंपरिंग करने वाले स्मिथ और वॉर्नर फिर साथ दिखेंगे कनाडा टी-20 लीग में

साथ मिलकर बॉल टेंपरिंग करने वाले स्मिथ और वॉर्नर फिर साथ दिखेंगे कनाडा टी-20 लीग में

इस माह से आयोजित हो रही कनाडा टी-20 लीग में आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अपने हमवतन स्टीव स्मिथ के साथ खेलेंगे। इस लीग के जरिए स्मिथ और वॉर्नर क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

<p>warner, smith</p>- India TV Hindi warner, smith

टोरंटो: इस माह से आयोजित हो रही कनाडा टी-20 लीग में आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अपने हमवतन स्टीव स्मिथ के साथ खेलेंगे। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इस लीग के जरिए स्मिथ और वॉर्नर क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। केपटाउन में इस साल हुए टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग मामले में फंसने के कारण स्मिथ और वॉर्नर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा 12 माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

कनाडा लीग में जहां एक ओर वॉर्नर को विनिपेग हॉक्स के लिए खेलते देखा जाएगा, वहीं स्मिथ को टोरंटो नेशनल का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा। वॉर्नर 28 जून से 15 जुलाई तक ही कनाडा लीग में हॉक्स का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। इसके बाद वह आस्ट्रेलिया के नॉर्दन टेरिटरी का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

Latest Cricket News