1980 के बाद आज पहली बार टीम इंडिया वनडे मैच में डेब्यू करने वाले पांच खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली है। ये श्रीलंका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में हो रहा है। ये मैच कोलंबो के आर. प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है।
टीम मैनेजमेंट ने आज संजू सैमसन, नितीश राणा, चेनत सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर को डेब्यू कैप दिलाई है।
संजू सैमसन इंजरी के कारण पहले दो वनडे से बाहर रहे थे और उनकी जगह पर इशान किशन खेले थे। अब सैमसन ने झारखंड के इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर दिया था।
इस सीरीज में जीत हासिल कर रही चुकी टीम इंडिया ने गेंदबाजी खेमे को पूरी तरह बदल दिया है। उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या आज बेंच पर होंगे।
उनकी जगह आज नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर और नितीश राणा खेलेंगे।
भुवी की जगह पर हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया है। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज होंगे। सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पांड्या और नितीष राणा मिडल-ऑर्डर संभालेंगे।
Tokyo Olympics 2020 Highlights : तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश
भारत ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
Latest Cricket News