श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में 172 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था। चरित असालांका ने 49 गेंद में नाबाद 80 और भानुका राजपक्षा ने 53 रन बनाकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।
शनाका ने मैच के बाद कहा, "यह आसान लक्ष्य नहीं था लेकिन एक बार बल्लेबाज क्रीज पर जम जाये तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। असालांका ने शानदार पारी खेली। युवाओं का ऐसे मौकों पर अच्छा प्रदर्शन काफी जरूरी है। उसकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा।"
'प्लेयर आफ द मैच' असालांका ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और देश में मेरे दोस्त भी खुश होंगे। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं आगे भी इस लय को कायम रखना चाहता हूं। जब मैने पहली गेंद खेली तो मुझे लगा कि पिच अच्छी है। मैंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। राजपक्षा ने भी शानदार पारी खेलकर मैच की तस्वीर बदल दी।"
SL vs BAN T20WC: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा, असालांका और भानुका चमके
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि उन्हें लगा कि स्कोर अच्छा था। उन्होंने कहा, "लिटन और नईम ने अच्छी शुरूआत दी। मुशफिकुर ने भी शानदार पारी खेली। हम दसवें ओवर तक मैच में थे लेकिन उसके बाद से मैच हमारी पकड़ से छूट गया। हम अगले मैच में वापसी करेंगे । हमने आईपीएल मैच देखे है और हमें लगा कि अतिरिक्त स्पिनर से मदद मिलेगी।"
Latest Cricket News