A
Hindi News खेल क्रिकेट सिद्धार्थ कौल ने बताया डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की कप्तानी में अंतर

सिद्धार्थ कौल ने बताया डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की कप्तानी में अंतर

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने हाल ही में टीम के खराब प्रदर्शन के साथ-साथ डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की कप्तानी में भी अंतर बताया है।  

Siddharth Kaul told the difference between the captaincy of David Warner and Kane Williamson- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/IAMSIDKAUL Siddharth Kaul told the difference between the captaincy of David Warner and Kane Williamson

आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही थी। टूर्नामेंट के दौरान प्लेइंग इलेवन में कई नए चहरों की एंट्री हुई तो कई अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर भी किया गया। हैदराबाद की टीम 7 मैचों तक अपने टीम का सही संयोजन ढूंढने में नाकामयाब रही थी। वहीं बीच टूर्नामेंट में उन्होंने अपना कप्तान भी बदल लिया था। टूर्नामेंट की शुरुआत में डेविड वॉर्नर जहां टीम के कप्तान थे, वहीं टीम के लगातारा खराब प्रदर्शन के बात वॉर्नर को हटाकर विलियमसन को कप्तानी सौंपी गई। इन सब का नतीजा यह रहा कि टीम अंकतालिका में 7 मैचों के बात सबसे नीचले स्थान पर रही।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने हाल ही में टीम के खराब प्रदर्शन के साथ-साथ डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की कप्तानी में भी अंतर बताया है।

क्रिकेट कंट्री से खास बातचीत में इस तेज गेंदबाज ने कहा “हमें उसी पैटर्न का पालन करना होगा, क्योंकि तालिका में सबसे नीचे होने के बावजूद हमने अच्छा क्रिकेट खेला और हम ज्यादातर मैच करीबी अंतर से या आखिरी ओवरों में हार गए। हम ना तो 50 रन से हारे और न ही विपक्ष को 13-14 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने दिया। यह सब मोमेंटम की बात है, मुझे विश्वास है कि हम ब्रेक के बाद फिर से मोमेंटम प्राप्त करेंगे।"

वॉर्नर और विलियमसन की कप्तानी में अंतर बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा "उन दोनों की अपरोच में कोई बड़ा अंतर नहीं है। फर्क सिर्फ इतना है कि डेविड वॉर्नर गेंदबाजों को उनकी पसंद की फील्ड देकर अपनी योजनाओं पर अमल करने की आजादी देते हैं। जबकि केन विलियमसन हमेशा गेंदबाजों के साथ चर्चा करते हैं क्योंकि वह हमारे साथ बैठते हैं और अपनी आवश्यकताओं को हमारे साथ साझा करते हैं और खिलाड़ी की राय भी पूछते हैं। वह मैदान पर हमें अपने अनुसार फील्ड लगाने की भी आजादी देते हैं।"

Latest Cricket News