चंडीगढ: अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय क्रिकेटर शुभमान गिल के पिता ने कहा है कि वह हमेशा से समर्पित क्रिकेटर रहा है। गिल के पिता लखविंदर सिंह ने कहा,‘‘शुभमन हमेशा से क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा है। मुझे विश्व कप में उसके प्रदर्शन पर खुशी और गर्व है। हमें पाकिस्तान के खिलाफ उसके शतक पर खास खुशी है। वह पाकिस्तान पर जीत का सूत्रधार बना।’’
उन्होंने कहा,‘‘शुभमान को कभी कोई और खिलौना पसंद नहीं था। वह हमेशा बल्ले और गेंद से खेलता था। वह सोने जाने से पहले भी खेलता रहता था। हमने उसका पूरा समर्थन किया। हमने उसे विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाने पर 15 साल समर्पित किये। हमने अपना काम भी छोड़ दिया और कई पारिवारिक समारोहों में नहीं गए ताकि वह क्रिकेट को समय दे सके।’’
फॉर्म में चल रहे शुभमान गिल ने 94 गेंद में नाबाद 102 रन बनाये जिससे भारत ने नौ विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवर में 69 रन पर आउट हो गई । गिल ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं इस पारी को बेहद खास मानता हूं। पिच धीमी थी और स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था। मुझे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने की खुशी है।’’
Latest Cricket News