A
Hindi News खेल क्रिकेट शुभमन गिल का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पैट कमिंस कुछ ऐसे कर रहे थे उनकी खिंचाई

शुभमन गिल का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पैट कमिंस कुछ ऐसे कर रहे थे उनकी खिंचाई

गिल ने हाल ही में खुलासा किया है कि सीरीज के दौरान पैट कमिंस उनकी खिंचाई कर रहे थे। गिल ने बताया कि पैट कमिंस गेंदबाजी करते हुए उनसे बार बार पूछ रहे थे कि 'अब तुम्हारे डांस मूव्स कहां हैं?'  

Shubman Gill revealed, Pat Cummins was scolding him like this on Australia tour- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shubman Gill revealed, Pat Cummins was scolding him like this on Australia tour

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद ही खास रहा था। पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ के फेल हो जाने के बाद गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और इस खिलाड़ी ने मौके को दोनों हाथों से लपका और तीन टेस्ट मैच में 51.80 की लाजवाब औसत से 259 रन जड़ दिए। गाबा टेस्ट से पहले गिल के बल्ले से रन तो निकले थे, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे थे, लेकिन चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में उन्होंने 91 रन की लाजवाब पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया।

गिल ने हाल ही में खुलासा किया है कि सीरीज के दौरान पैट कमिंस उनकी खिंचाई कर रहे थे। गिल ने बताया कि पैट कमिंस गेंदबाजी करते हुए उनसे बार बार पूछ रहे थे कि 'अब तुम्हारे डांस मूव्स कहां हैं?'

गिल ने एक बातचीत में द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट को बताया "तो, मैं और पैटी केकेआर में थे। हम एक टीम के खिलाड़ी थे और हमारे बीच अच्छा रिलेशन था। मुझे याद है कि उन्होंने केकेआर प्रबंधन को एक साक्षात्कार दिया था कि 'हमारे पास चिन म्यूजिक चल रहा होगा' या ऐसा ही कुछ। और फिर जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, वह लगातार मुझे बाउंसर डालने की कोशिश कर रहा था और मैं उन्हें छोड़ रहा था।"

चिन म्यूजिक का यहां पर मतलब बाउंसर से है। गेंदबाज जब बाउंसर डालता है तो गेंद बल्लेबाज के कान के पास से सीटी बजाती हुई निकलती है। 

गिल ने आगे कहा "मैच के बाद, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जहां मैंने कहा 'अगर उनके पास उनके पास चिन म्यूजिक है, तो हम उस पर डांस करने की चाल जानते हैं'। तो मैच के दौरान वह कई बार मुझसे कह रहे थे 'अब तुम्हारे डांस मूव्स कहां हैं?"

Latest Cricket News