भारतीय क्रिकेट के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2020 काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि आईपीएल के जरिए वो आगामी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप की टीम में जगह भी पक्की करना चाहते थे। मगर कोरोना वायरस जैसी महामारी ने सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि कई क्रिकेटरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। हलांकि इसी बीच सभी खिलाड़ी घर से बैठकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बातचीत कर रहे हैं। जिस कड़ी में शुभमन गिल ने भी ट्वीटर के जरिए अपने फैंस को सवालों के जवाब दिए।
आईसीसी अंडर-19 विश्वकप, आईपीएल और उसके बाद घरेलू क्रिकेट में गिल ने रनों का अंबार लगाया। जिसके चलते कई क्रिकेट दिग्गज जैसे कि सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इस युवा बल्लेबाज की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में फैंस ने जब गिल से उनके फेवरेट भारतीय और विदेशी क्रिकेटर के बारे में पूछा तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग का नाम लिया।
ये भी पढ़ें : शोएब अख्तर का है मानना, वीरेंद्र सहवाग से बेहतर थे इमरान नजीर
इतना ही नहीं आगे उन्होंने केकेआर में आंद्रे रसेल के साथ खेलने का अनुभव भी साझा किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से गिल ने रसेल के बारे में कहा, ‘नॉन स्ट्राइकर एंड से उन्हें देखना ऐसा है, जैसे आप टीवी पर हाइलाइट्स देख रहे हों।‘
बता दें कि हाल ही में हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम लाइव में रोहित शर्मा ने शुभमन की तारीफ करते हुए कहा था, ''दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में बहुत क्षमताएं हैं और वह नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे।''
ये भी पढ़ें : डेविड वार्नर को नहीं है इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा होने की कोई संभावना
Latest Cricket News