मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ तुफानी पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 147 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 7 चौके भी लगाए। अपनी इस पारी के साथ अय्यर ने ऋषभ पंत को भी पछाड़ दिया है।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की पारी खेलने के बाद पंत टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन अय्यर ने अब उनको पछड़ दिया है।
श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए। मतलब श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 22 गेंदों 118 रन बटोरे।
सिक्किम के खिलाफ इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। मुंबई को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर के साथ सुर्यकुमार यादव ने भी अहम भूमिका निभाई। सुर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में शानदार 63 रनों की पारी खेली।
Latest Cricket News