A
Hindi News खेल क्रिकेट सुर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के खेल से प्रभावित हैं कमरान अकमल, तारीफ में कह दी यह बात

सुर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के खेल से प्रभावित हैं कमरान अकमल, तारीफ में कह दी यह बात

अकमल खास तौर से सुर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज दीपक चाहर के प्रदर्शन से प्रभावित हुए।  

india vs sri lanka,ind vs sl,suryakumar yadav,kamran akmal,ind vs sl odi,ind vs sl new- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI suryakumar yadav and kamran akmal

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कमरान अकमल ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। अकमल ने कहा की खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे भारतीय टीम जीत का हकदार बनी। अकमल खास तौर से सुर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज दीपक चाहर के प्रदर्शन से प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा, ''सुर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके आउट हो गए लेकिन उसे देखकर ऐसा लग रहा था की उन्हें 70-80 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है जबकि वह अपना दूसरा वनडे मैच ही खेल रहे थे।''

यह भी पढ़ें- ... जब ग्रेग चैपल ने दीपक चाहर को एकेडमी से कर दिया था बाहर, वेंकेटेस प्रदास ने बताया मजेदार किस्सा

आपको बता दें की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टॉप ऑर्डरों के बिखरने के बाद पहले सुर्यकुमार और उसके बाद दीपक ने अर्द्धशतकीय पारी खेली जिसके बदौलत ने टीम ने तीन विकेट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। 

वहीं मैच में एक समय श्रीलंकाई टीम हावी होती नजर आई थी जब उन्होंने महज 160 रन के स्कोर के पर 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था जबकि वह 276 रनों का बचाव कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण से ठीक होकर टीम इंडिया के साथ जुड़े ऋषभ पंत

अकमल ने कहा, ''भारतीय टीम जीत की हकदार थी। नए कोचिंग स्टाफ के साथ युवा खिलाड़ियो ने जिस का प्रदर्शन का किया वह बेहतरीन रहा। खास तौर से तब जब आप एक ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहे हों जो लगातार अपनी नेशनल टीम का हिस्सा रहा है। भारत के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था।''

वहीं साल 2015 के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय टीम के टॉप के तीन बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक नहीं लगाया हो लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता है।

Latest Cricket News