इस शर्त के पूरा होने पर पाकिस्तान से भारत शिफ्ट हो जाएंगे शोएब अख्तर
अख्तर का कहना है कि अगर वह अरबपति बन जाते हैं तो वह मुंबई में सेटल होना चाहेंगे।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अकसर अपने य्ट्यूब चैनल पर भारत और उनके खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं। उनके मुंह से कभी भारत के लिए बुरा नहीं निकलता। यहां तक उन्होंने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की भी इच्छा जताई थी। इसी कड़ी में अब अख्तर का कहना है कि अगर वह अरबपति बन जाते हैं तो वह मुंबई में सेटल होना चाहेंगे।
अख्तर ने हेल्लो ऐप के एक वीडियो चैट के दौरान कहा 'मैं जितना भी भारत से कमाता हूं, उसका 30 प्रतिशत हिस्सा यहीं डोनेट कर देता हूं। यदि कभी अरबपति बन गया तो मैं मुंबई में सेटल होना चाहूंगा।'
इसी के साथ उन्होंने 2005 के एक किस्से को याद करते हुए कहा कि जब कश्मीर में उस समय भूकंप आया था तो उन्होंने भारतीयों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था। इसी के साथ वह पाकिस्तान में बसे हिंदूओं की भी मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें - के. एल राहुल ने माना, टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज के सामने कीपिंग करने में होती है कठिनाई
अख्तर ने आगे कहा कि वह हर शख्स से प्यार करते हैं, फिर वह किसी भी मजहब को मानता हो। उन्होंने कहा, 'मैं अंदर से काफी नरम हूं, लेकिन बाहर से मेरी इमेज ऐसी है कि काफी सीरियस हूं और एक आक्रामक पेसर हूं।'
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का जिक्र करते हुए अख्तर ने कहा कि फैन्स से प्यार करना उन्होंने किंग खान से ही सीखा है। अख्तर ने कहा 'शाहरुख अपने फैंस से ऐसे मिलते हैं, जैसे बरसों से जानते हों। वह मेरे बड़े भाई के जैसे हैं जैसे आमिर खान हैं।'
ये भी पढ़ें - पिछले 12 साल से मैदान में कोहली को दुश्मन मानता आ रहा है ये बांग्लादेशी गेंदबाज
उल्लेखनीय है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज नसीम शाह कि गेंदबाजी के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कायल हैं। उनका मानना है कि वो पाकिस्तानी गेंदबाजी के ऐसे पौधे हैं जो पिछले समय की याद दिलाता है।अख्तर ने कहा, "मौजूदा पौध में, मुझे लगता है कि नसीम शाह मेरे गेंदबाजी एटीट्यूड और जुनून को दोहरा सकते हैं। नसीम और मैं बेहतरीन आक्रामक गेंदबाजी जोड़ी बनते।"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खिलाड़ियों से देश के पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों को मिलाकर एक जोड़ी बनाने को लेकर डिजिटल पेयर्स सीरीज लांच की है। इसी का जवाब देते हुए ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ ने यह बात कही थी।