भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली पिछले कुछ समय में लगातार शानदार फॉर्म में हैं और अपनी लंबी पारियों से टीम को जीत दिलाने में कई बार अहम भूमिका निभा चुके हैं। यही कारण है कि दुनियाभर के गेंदबाजों के सामने कोहली एक चट्टान बनकर खड़े हो जाते हैं।
हालांकि इसके उलट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को आउट करने के लिए एक खास तरीका बताया है।
यह भी पढ़ें- मियांदाद ने याद किया वो दिलचस्प वाकया जब रवि शास्त्री को स्विमिंग पूल में था धकेला
शोएब अख्तर ने कहा, ''अगर मैं कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करता तो मैं निश्चित रूप से गेंद को उससे दूर रखने का प्रयास करता ताकि वह ड्राइव मारने के मजबूर हो, कोहली को आउट करने के लिए गेंदबाज को गेंद उसके शरीर से दूर रखनी होगी।''
इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके से भी आउट नहीं होता तो मैं उसे कम से कम 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकता।
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक चेन्नई टेस्ट में सचिन को आउट करने वाले सकलैन बोले - उस दिन ईश्वर मेरे साथ था
अपने समय के दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रह चुके अख्तर पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 25.69 की औसत से कुल 178 विकेट हासिल किए।
वहीं वह पाकिस्तान के लिए 163 वनडे मैचों में 24.97 की औसत से कुल 247 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस बेहतरीन गेंदबाज और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली के बीच मुकाबला काफी मशहूर था लेकिन मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और अख्तर के बीच सामना नहीं हो सका।
Latest Cricket News