A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित होने पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, पीएम इमरान खान से की ये मांग

पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित होने पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, पीएम इमरान खान से की ये मांग

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बोर्ड को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और प्रधानमंत्री इमरान खान और अदालस से इस पर जांच की मांग की है।

Shoaib Akhtar anger erupted over postponement of Pakistan Super League, demands from PM Imran Khan - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES / AP Shoaib Akhtar anger erupted over postponement of Pakistan Super League, demands from PM Imran Khan 

पाकिस्तान सुपर लीग में कोरोनावायरस की एंट्री के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों में काफी गुस्सा है और उन्होंने पीसीबी को जमकर लताड़ लगाई है। इस कड़ी में रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बोर्ड को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और प्रधानमंत्री इमरान खान और अदालस से इस पर जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : मैंने अपने टेस्ट करियर में इससे ज्यादा मुश्किल हालातों का सामना नहीं किया - बेन स्टोक्स

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पीएसएल स्थगित होने के बाद एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल पेनल को लताड़ लगाई है। अख्तर का कहना है कि पीसीबी का मेडिकल पेनल फ्लॉप हो चुका है और इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि पीसीबी का मेडिकल पेनल बायो सिक्योर बबल को सफल बनाने में नाकामयाब रहा और उन्होंने खिलाड़ियों की जिंदगियों को भी खतरे में डाला है।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताई जोफ्रा आर्चर के चौथे टेस्ट में ना खेलने की वजह

वीडियो में अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान का भी बचाव किया है। वसीम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएसएल स्थगित होने की खबर दी थी और इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई कड़वे सवालों का भी जवाब देना पड़ा था।

अख्तर ने कहा कि पीसीबी में एक ही व्यक्ति है जो काम कर रहा है और आप उसके साथ ऐसा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी कहा है वो क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए?

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने छीनी क्विंटन डी कॉक से कप्तानी, ये दो खिलाड़ी बने नए कप्तान

वीडियो के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग को बर्बाद करने में कामयाब रहा है और इससे उनके देश की छवि और खराब होगी। अख्तर ने यह भी बताया कि पीएसएल के दौरान वाहब रियाज समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने बायोबबल तोड़ा था और गाड़ियों में घूमते भी नजर आए थे।

इस मुद्दे पर अब अख्तर ने पाकिस्तान की अदालत समेत प्रधानमंत्री इमरान खान से जांच की मांग की है और कहा है कि अगर इसकी जांच अच्छे से नहीं हुई तो मीडिया और वह मिलकर उनसे कई सवाल करेंगे।

Latest Cricket News