ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। धवन 91 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। वनडे फॉर्मेट में धवन का यह 28वां अर्द्धशतक था।
धवन पिछले साल अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलकर चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। हालांकि धवन ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए दो मैचों में 84 रन बनाए जिसमें एक अर्द्धशतकीय पारी भी शामिल था।
इसके साथ ही धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक हजार रन भी पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने अपने 25वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस दौरान धवन का औसत 43.70 का रहा है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार पारियों में यह तीसरा मौका है जब धवन ने 50 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान 74 रनों की इस पारी के अलावा धवन ने 143 और 117 रनों की पारी खेली।
Latest Cricket News